FUP की फुल फॉर्म क्या होती है?
FUP की अंग्रेजी में Fair Usage Policy होती है और इसे हिंदी में उचित उपयोग नीति कहते है। FUP टेलीकॉम और ब्रॉडबैंड की कंपनी के द्वारा उनके यूजर के टैरिफ प्लान में लगाई जाती है। FUP की लिमिट इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के द्वारा किसी भी उपलब्ध नेटवर्क पर अनावश्यक लोड को कम रखने के लिए लगाई है। जब यूजर दैनिक या तय डेटा लिमिट को पूरा कर लेता है तब उसकी इंटरनेट स्पीड कम कर दी जाती है, यह इसलिए होता है क्योंकि यह टेलीकॉम ऑपरेटर द्वारा निर्धारित की गई डाटा लिमिट होती है।
Jio FUP :- जियो सिम के सभी टैरिफ प्लान के साथ अनलिमिटेड जियो से जियो कॉल करने की सुविधा तो उपलब्ध होती है लेकिन इसमें जियो सिम से किसी अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए FUP के साथ कम्पनी द्वारा तय किए गए Minutes दिए जाते है, इसका अर्थ यह है कि जियो से अन्य नेटवर्क पर कॉल करने पर यह मिनट उपयोग होंगे।
FUP के अन्य फुल फॉर्म:
- Fixed Unit Price
- Full Upright Position
- File Utility Program
- First Unpaid Premium
- Fire Utility Program
- Free Unit Packages