SSP की फुल फॉर्म क्या होती है?
SSP की अंग्रेजी में फुल फॉर्म सीनियर सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पुलिस है और इसे हिंदी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कहते है। SSP पद को भारत में बहुत बड़ा और सम्मानित पद माना जाता है, भारत में महानगरीय, अत्यधिक आबादी वाले या नक्सल प्रभावित जिलों में एक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अधिक होते है। SSP पद को प्राप्त करने के लिए कोई डायरेक्ट भर्ती या परीक्षा आयोजित नहीं की जाती है, इस पद को SP पद से प्रोमोट करके बनाया जाता है। इस पद पर काम करने वाले officer SP से बड़े होते है। बड़े बड़े जिलों में SSP की नियुक्ति की जाती है क्योंकि वहां का कार्यभार थोड़ा कठिन और ज्यादा होता है एक SSP का काम आपने जिले की कानून व्यवस्था को सही तरीके से बनाया रखना है और अपने जिले में हर तरह के अपराध को रोकने के लिए SSP को स्पेशल पावर भी दी जाती है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का पद चिन्ह दो सितारों के ऊपर राष्ट्रीय प्रतीक होता है।