Teacher की फुल फॉर्म
T – Talented (प्रतिभाशाली)
E – Excellent (उत्कृष्ट)
A – Adorable (आराध्य)
C – Charming (आकर्षक)
H – Humble (विनम्र)
E – Encouraging (प्रोत्साहित)
R – Responsible (जिम्मेदार)
Teacher का हिन्दी में अर्थ अध्यापक/अध्यापिका होता है। अध्यापक/अध्यापिका वह शख्श है जो हमे हमारे पाठ्यकर्म में से क्या पढ़ना है, क्या लिखना कैसे बोलना है, कैसे रहना है, सबको सम्मान करना है, आदि बातें हमे हमारे विद्यालय, कॉलेज या ट्रैंनिंग इंस्टिट्यूट में सिखाते है और सिखाने वाला शख्स को हम Teacher या अध्यापक कहते है।
टीचर्स के प्रकार
PRT Teacher – Primary Teacher, ये वे शिक्षक होते है जो कक्षा 1 से 5 तक के छोटे बच्चो को पढ़ाते है।
TGT Teacher – Trained Graduate Teacher, ये वे टीचर होते है जिन्होंने अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के साथ टीचिंग ट्रेनिंग भी कंप्लीट की है, जिसे हिंदी में ‘प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर’ कहते है।
PGT Teacher – Post Graduate Teacher, ये वे टीचर होते है जिन्होंने अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन कंप्लीट या बीएड कंप्लीट किया हुआ है।